लेखिका की माँ ने घर के अन्दर और बाहर सम्मान पा रखा था | लेखिका के अनुसार इसकी क्या वजह थी और उस वजह से आप सहमत है क्या ?
Answers
¿ लेखिका की माँ ने घर के अन्दर और बाहर सम्मान पा रखा था | लेखिका के अनुसार इसकी क्या वजह थी और उस वजह से आप सहमत है क्या ?
✎... लेखिका की माँ ने घर के अंदर और बाहर सम्मान पा रखा था, इस वजह से हम सहमत हैं, क्योंकि लेखिका के अनुसार इसकी वजह यह थी कि लेखिका की माँ हमेशा सच बोलती थीं। उनकी इस आदत के कारण घर के सभी लोग उनका सम्मान करते थे, लेखिका की माँ की दूसरी आदत यह थी कि वे कभी भी इधर की बात उधर नहीं करती थी अर्थात व्यर्थ की बातों पर ध्यान नहीं देती थी। इसलिए घर के बाहर के लोग भी उन पर पूरा विश्वास रखते थे। इसी कारण लेखिका ने अपने घर तथा बाहर दोनों जगह सम्मान पा रहा था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
लेखिका मृदुला गर्ग के पिता ने उन्हें कौन सा उपन्यास पढ़ने के लिए दिया।
https://brainly.in/question/17914245
मेरे संग की औरतें संस्मरण पाठ का मूल प्रतिपाद्य का प्रमुख उद्देश्य क्या है?स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/20787035
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○