लेखिका के नाना पढ़ाई करने कहां गए थे
Answers
लेखिका के नाना पढ़ाई करने कहां गए थे
लेखिका के नाना विदेश यानि इंग्लैंड में पढ़ाई करने गये थे।
✎... ‘मेरे संग की औरतें’ पाठ में लेखिका ‘मृदुला गर्ग’ के नाना अपनी शादी के तुरंत बाद बैरिस्टरी की पढ़ाई करने विदेश चले गये थे।
लेखिका के नाना विदेश जाकर बैरिस्टरी की पढ़ाई करके जब वापस आए तो वापस आने के बाद उन्होंने अंग्रेजी रहन-सहन अपना लिया था। वह अंग्रेजों की जीवन शैली के बड़े प्रशंसक थे।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
नानी के मन में देश की आजादी के प्रति जुनून था
https://brainly.in/question/38635341
मेरे नाना पक्के माने जाते थे
https://brainly.in/question/38634877
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
प्रश्न :- लेखिका के नाना पढ़ाई करने कहां गए थे ?
उतर :- लेखिका के नाना वकालत (बैरिस्ट्री) की पढ़ाई करने विदेश गए थे l
व्याख्या :- दिया गया प्रश्न मृदुला गर्ग द्वारा लिखे पाठ 'मेरे संग की औरतें' से लिया गया है l
अपनी नाना के बारे में लेखिका ने बताया है :-
- लेखिका के नाना विदेश जाकर बैरिस्टरी की पढ़ाई करके आए थे और विदेश से वापस आने के बाद उन्होंने अंग्रेजी रहन-सहन अपना लिया था ।
- वह अंग्रेजों की जीवन शैली के बड़े प्रशंसक थे ।
- उनका चेहरा-मोहरा, रंग-ढंग, पढ़ाई-लिखाई सब अंग्रेजों जैसे थे ।
- इन्ही सभी कारणों की वजह से लेखिका के नाना पक्के साहब माने जाते थे ।
- पर लेखिका की नानी पर इसका कोई असर न हुआ था |
यह भी देखें :-
सत्य/ असत्य का चयन कीजिए
(i)
लेखिका की नानी झगड़ालू औरत थी? (सत्य/असत्य)लेखिका की नानी झगड़ालू औरत थी सत्य है या असत्य
https://brainly.in/question/38699953
मेरे नाना पक्के माने जाते थे
https://brainly.in/question/38634877