Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

लेखिका की परदादी ने चोर का हृदय परिवर्तन कैसे किया? class 9 ncert hindi kritika ch-2

Answers

Answered by monikakumharia6
17

Answer:

Explanation:

जब सभी नाच - गाने मे व्यस्त थे तब लेखिका की परदादी सो रही थी तभी चोर के घुसने से लेखिका की परदादी की आँख खुल गयी उन्होने चोर से पानी मंगवाया ओर बोली 'पानी लाने जाओ तो कपड़ा कसकर बांधे रखना' इससे चोर डर गया वह पानी लाया तब आधा पानी लेखिका की परदादी ने पिया ओर आधा चोर को पिलाया ओर बोली 'एक लोटे से पानी पीकर हम माँ - बेटा हुए अब चाहे बेटा ! तू चोरी कर या खेती ' इससे चोर का हृदय परिवर्तन हुआ ओर उसने चोरी छोड़कर खेती आरंभ कर दी

Answered by rs9553902
2

Answer:

दादी ने चोर से एक लोटा पानी माँगा। बूढ़ी दादी के हठ के आगे चोर को झुकना पड़ा और वह कुएँ से पानी ले आया। परदादी ने आध लोटा पानी खुद पिया और आध लोटा पानी चोर को पिला दिया और कहा कि अब हम माँ-बेटे हो गए। अब तुम चाहे चोरी करो या खेती करो। उनकी बात मानकर चोर चोरी छोड़कर खेती करने लगा।

Similar questions