Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

लेखिका मन्नू भंडारी के पिता किन किन गुणों के भग्नावशेषों को ढो रहे थे?
(cbse class 10 HINDI A question paper 2012)

Answers

Answered by nikitasingh79
24
लेखिका ने अपने पिताजी के बारे में सुना था कि अजमेर  आने से पहले आर्थिक रुप से खुशहाल थे और जरूरतमंदों की आवश्यकता अनुसार मदद भी किया करते थे ।उन दिनों उनकी दरियादिली के चर्चे भी कम नहीं थे। लेकिन जब उसने अपने पिता को देखा तो ऐसा प्रतीत हो रहे थे जैसे हृदय की कोमलता ,संवेदनशीलता, दरियादिली आदि गुणों के भग्नावशेषों को  ढो रहे हो।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions