Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

लेखिका ने इस संस्मरण में सरवर के माध्यम से अपनी बात बताने की कोशिश की है, लेकिन सरवर का कोई परिचय नहीं दिया है । अनुमान लगाओ कि सरवर कौन हो सकता है?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘बचपन’

Answers

Answered by nikitasingh79
58
लेखिका ने अपने संस्मरण में दो बार सरवर का नाम लिया है। जिसे लेखिका अपने बचपन के दिनों के बारे में बता रही हैं। इसको लेखिका ने स्वयं को सरवर की दादी या नानी के समान बुजुर्ग बताया है। अतः संभव है कि सरवर या तो कोई कम उम्र का युवा पत्रकार या उनकी जीवनी का लेखक अथवा कोई और परिचित व्यक्ति या लेखिका का छोटा पोत्र हो सकता है। जिसे संबोधित करके वह उसे अपने बचपन के बारे में साधारण से साधारण बात भी बड़े चाव से बता रही हैं और साथ-साथ उसे बीते हुए दिनों की सभ्यता और संस्कृति के संबंध में भी समझा रही हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by shivam878115
0

Answer:

इस संस्मरण में लेखिका ने दो बार सरवर का नाम लिया है। सरवर का नाम लेखिका ने संकेत के रूप में लिया है। इसके अलावा उस व्यक्ति के लिए अन्य संबोधन का प्रयोग नहीं हुआ है। अतः संभव है कि सरवर कोई पत्रकार या उनका मित्र लेखक रहा होगा जिन्हें वह अपनी जीवनी सुना रही हैं।

Similar questions