Hindi, asked by rameshnamdeo37, 2 months ago

लेखिका निर्मला पुतुल की प्राकृतिक परिवेश में कौन से सुखद अनुभव है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ लेखिका निर्मला पुतुल की प्राकृतिक परिवेश में कौन से सुखद अनुभव है​ ?

✎... लेखिका निर्मला पुतुल को प्राकृतिक परिवेश में निम्नलिखित सुखद अनुभव हुए हैं...

  • लेखिका को जंगल की ताजा हवा बेहद अच्छी लगती है।
  • लेखिका ने नदियों के निर्मल जल की प्रशंसा की है।
  • लेखिका ने पहाड़ों की शांति को पसंद किया है।
  • प्रकृति में गूँजने वाले मधुर गीत की धुनें लेखिका के मन को भाती हैं।
  • प्रकृति की गोद में रहते हुए मिट्टी की स्वाभाविक सुगंध लेखिका के मन को मोहित कर लेती है।
  • चारों तरफ लहलहाती फसलें मन को प्रफुल्लित कर देती हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions