Hindi, asked by sushilkumar15474, 6 months ago

लेखिका द्वारा स्थापित स्कूल में किस भाषा में पढ़ाया जाता था​

Answers

Answered by hanshu54
1

Explanation:

क्वेस्ट अलायन्स में मेरी यात्रा 1 नवम्बर 2012 को शुरू हुई। मैं मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी हूँ।  इससे पहले मैंने आई.सी.एम.आर. एवं डब्ल्यू.एच.ओ. में चार साल तक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में काम किया था। मेरे लिए शिक्षा का यह क्षेत्र बिलकुल नया था ।मुझे आज भी याद हैं SDPPP (School Dropout Prevention Pilot Program )  कार्यक्रम के दौरान एक सहयोगी के साथ विद्यालय भ्रमण किया। मैं उस विद्यालय में उसके खुलने से लेकर बंद होने तक उपस्थिति रहा। मैं इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ था कि विद्यालय का संचालन किस तरह होता हैं। सुबह के चेतना सत्र में उस दिन 25 से 30 प्रतिशत बच्चे ही शामिल हुए थे, परन्तु  बच्चों का चेतना सत्र के बाद भी विद्यालय में आना जारी रहा। उस विद्यालय में कुल छह शिक्षक थे। उस दिन दो शिक्षक विद्यालय के दस्तावेजीकरण में लगे थे और 4  शिक्षक विद्यालय की कक्षाओं को सँभालने में। यह एक मध्य विद्यालय था जिसमें वर्ग 1 से 8 वीं तक की कक्षाएँ आयोजित होती हैं । उस दिन   बच्चों की उपस्थिति मध्याह्न भोजन के समय तक  लगभग 50-51 प्रतिशत हो गयी थी, जो कि एक औसत उपस्थिति थी । मध्याह्न भोजन के बाद विद्यालय में उस दिन छुट्टी कर दी गयी । सरकारी विद्यालयों के बारे में जिस तरह की  कहानियाँ  पहले सुन   चुके थे ।उसका  यहाँ प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहा था ।

Similar questions