Hindi, asked by jadhavpnam4441, 11 months ago

लिखित प्रश्नों के उत्तर दो-
। सूरज का गोला निकलने से पहले किस-किससे बोला
- सुबह होने पर चिड़ियों ने क्या किया?
1. जंगल में कौन नाच रहा था?
भाषिक योग्यताएं- • अर्थ एवं भाव ग्रहण • प्रत्यास्मरण + कल्पना​

Answers

Answered by princejangid2425
3

Answer:

सूरज का गोला

इसके पहले ही कि निकलता

चुपके से बोला, हमसे - तुमसे, इससे - उससे

कितनी चीजों से

चिडियों से पत्तों से

फूलो - फल से, बीजों से-

"मेरे साथ - साथ सब निकलो

घने अंधेरे से

कब जागोगे, अगर न जागे, मेरे टेरे से ?"

आगे बढकर आसमान ने

अपना पट खोला

इसके पहले ही कि निकलता

सूरज का गोला

फिर तो जाने कितनी बातें हुईं

कौन गिन सके इतनी बातें हुईं

पंछी चहके कलियां चटकी

डाल - डाल चमगादड लटकी

गांव - गली में शोर मच गया

जंगल - जंगल मोर नच गया

जितनी फैली खुशियां

उससे किरनें ज्यादा फैलीं

ज्यादा रंग घोला

और उभर कर ऊपर आया

सूरज का गोला

सबने उसकी आगवानी में

अपना पर खोला ।

२जंगल में मोर नाचा

Answered by jk3171038gmailcom
0

Explanation:

कौन गिन सके का क्या अर्थ है

Similar questions