लेखक बड़े भाई साहब की किस बात से सहमत है?
Please answer for 3 mark
Answers
¿ लेखक बड़े भाई साहब की किस बात से सहमत है ?
✎... लेखक बड़े भाई साहब की इस बात से सहमत हैं कि घर के बड़े जो कुछ करते हैं, वह छोटों की भलाई के लिए ही करते हैं। जब घर का प्रबंधन बड़ों के हाथ में आता है तो वह बेहतर तरीके से सब कुछ प्रबंध कर लेते हैं। लेखक बड़े भाई साहब कि इस बात से सहमत होकर उनके सामने नतमस्तक हो जाता है और बड़े भाई साहब से कहता है कि मुझे आज सचमुच अपनी लघुता का अनुभव हुआ है, आप जो कुछ भी फरमाते हैं वह बिल्कुल सच है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
प्रेमचंद की 'बड़े भाई साहब' कहानी में छोटा भाई लगातार प्रथम आकर भी अपने असफल होने वाले भाई साहब सम्मान करता है, इसके पीछे निहित मूल्यों की समीक्षा कीजिए I
https://brainly.in/question/14566163
बड़े भाई साहब ने जिंदगी के अनुभव को किताबी ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण किस प्रकार सिद्ध किया है ?
https://brainly.in/question/14564401
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○