Hindi, asked by harsh5216, 7 months ago

लेखक को क्यों लगा कि बदलू के अंदर बहुत बड़ी व्यथा छिपी है?( if anyone don't know the answer please left)अगर किसी को नहीं आता है तो वह ना लिखें ​

Answers

Answered by AishSri
2

बदलू लाख की चूड़ियाँ बेचा करता था परन्तु जैसे-जैसे काँच की चूडियों का प्रचलन बढ़ता गया ,उसका व्यवसाय ठप्प पड़ने लगा। अपने व्यवसाय की यह दुर्दशा बदलू को मन ही मन कचोटती थी। बदलू के मन में इस बात की व्यथा थी कि मशीनी युग के प्रभावस्वरुप उस जैसे अनेक कारीगरों को बेरोजगारी और उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। अब लोग कारीगरी की कद्र न करके दिखावटी चमक पर अधिक ध्यान देते हैं। यह व्यथा लेखक से छिपी न रह saki

Similar questions