Hindi, asked by kingshukkumar032, 1 day ago

लेखक को नवाब साहब के किन हवाओं के से महसूस हुआ कि वे उनसे बातचीत करने के लिए तो नहीं भी उत्सुक नहीं है​

Attachments:

Answers

Answered by dhruvsingh2973
2

भीड़ से बचकर यात्रा करने के उद्देश्य से जब लेखक सेकंड क्लास के डिब्बे में चढ़ा तो देखा उसमें एक नवाब साहब पहले से बैठे थे। लेखक को देखकर • नवाब साहब के चिंतन में व्यवधान पड़ा, जिससे उनके चेहरे पर व्यवधान के भाव उभर आए। • नवाब साहब की आँखों में असंतोष का भाव उभर आया। • उन्होंने लेखक से बातचीत करने की पहल नहीं की। • लेखक की ओर देखने के बजाए वे खिड़की से बाहर देखते रहे। • कुछ देर बाद वे डिब्बे की स्थिति को देखने लगे। इन हाव-भावों को देखकर लेखक ने जान लिया कि नवाब साहब उनसे बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं।

Similar questions