Hindi, asked by mk8839341, 9 months ago

लेखक ने बालगोबिन भगत द्वारा पुतोहू की दूसरी शादी के माध्यम से समाज को क्या संदेश दिया है​

Answers

Answered by Ashwinisharma59
183

Answer:

लेखक ने बाल गोविंद भक्तों द्वारा पुतोह की दूसरी शादी के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया है कि हमें औरत को पूरी छूट देनी चाहिए औरत को कैद करके नहीं रख सकते क्योंकि औरतों की भी अपनी जिंदगी होती है उनकी भी अपनी इच्छाएं होती है हम उनकी इच्छाओं पर कब्जा नहीं कर सकते उनका भी अपना जीवन है।

Answered by anubhavkumar90
10

Explanation:

Explanation:लेखक ने बालगोबिन द्वारा पुतोहू की दूसरी शादी के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया है कि हमें औरतों की इज्जत करनी चाहिए और औरतों को पूरी छूट देनी चाहिए क्योंकि हर कोई आजाद है तो औरतें क्यों नहीं वह भी अपनी इच्छाएं द्वारा कार्य कर सकती हैं हम उन पर अपना कब्जा नहीं कर सकते हो उनका भी अपना जीवन है ############# mark me as a branlist please

Similar questions