Hindi, asked by nidahusaain0301, 6 months ago

लेखक ने फाल्गुनी परिवर्तन को क्रांति क्यों कहा है​

Answers

Answered by harshitavishwakarma7
15

Answer:

क्रांतिकारी बदलाव या रूपांतरण (या क्रांतिकारी विज्ञान) थामस कुह्न द्वारा उनकी प्रभावशाली पुस्तक द स्ट्रक्चर ऑफ साइंटिफिक रिवोलुशनस (1962) में प्रयुक्त (पर उनके द्वारा बनाया गया नहीं) पद है जो उन्होंने विज्ञान के प्रभावी सिद्धांत के भीतर मूल मान्यताओं में परिवर्तन को व्यक्त करने के लिये प्रयुक्त किया था। यह सामान्य विज्ञान के बारे में उनके विचार से भिन्न है

Answered by psbrainlycop
0

Answer:

लेखक ने फाल्गुनी परिवर्तन को क्रांति इसलिए कहा गया है क्योंकि फाल्गुन के मास में एक विशेष प्रकार की हवा बहती है।

Explanation:

इस विशिष्ट हवा के प्रभाव में आकर बच्चे बूढ़े जवान सब लोग मस्त हो जाते हैं। वह जिंदगी के खुशनुमा रंगों में ढल जाते हैं। उन्हें अपनी समस्याएं याद नहीं रहती और वह अपने जीवन की परेशानियों तक को भूल जाते हैं। वह अपने जीवन की विसंगतियों को भूलकर फाल्गुन मास में उल्लास से भर जाते हैं और खुशी मनाने लगते हैं। इस मास के प्रभाव में आकर बूढ़े लोग भी जवान की तरह व्यवहार करने लगते हैं। इसी कारण लेखक ने फाल्गुनी परिवर्तन को क्रांति का प्रतीक बताया है।

अतः सही उत्तर है, फाल्गुन के मास में एक विशेष प्रकार की हवा बहती है।

#SPJ3

Similar questions