Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

लेखक ने इस पाठ में धूल चूमना, धूल माथे पर लगाना, धूल होना जैसे प्रयोग किए हैं।
धूल से संबंधित अन्य पाँच प्रयोग और बताइए तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
14
उत्तर :
१.धूल चटाना − दुश्मनों को भारतीय सैनिकों ने धूल चटा दी।
२. धूल फाँकना −मोहन पढ़ लिख कर भी कोई काम न मिलने के कारण इधर-उधर धूल फांकता फिर रहा है।
३.धूल उड़ना −सुनीता जब चुनाव हार गई तो उसके घर पर धूल उड़ने लगी।
४.धूल में मिलना − रोहन ने बहुत परिश्रम से चित्र बनाया था ,लेकिन सीमा ने उस पर पानी डालकर उसे धूल में मिला दिया।
५. धूल समझना −रावण अपने सामने सब को धूल समझता था।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by js92882
0

I hope this will help you

Attachments:
Similar questions