India Languages, asked by rishabkoul2007, 9 months ago

लेखक ने धूल की महीमा को ब्यान करने के लिए कौन -कौन से रूपक बंधे है? ​

Answers

Answered by aditiss
2

Answer:

ग्रामीण परिवेश में प्रकृति धूल के तरह तरह के चित्र प्रस्तुत करती है। जब पेड़ों के झुरमुट से छनकर सूर्य की किरण आती है तो उसमें मिली हुई धूल सोना बन जाती है। सूर्यास्त के बाद गाड़ियों के निकलने से पीछे बने धूल के गुबार का सौंदर्य देखते ही बनता है। चांदनी रात में जब गाड़ियों का काफिला चलता है तो उसके पीछे धूल के बादल गजब की छटा देते हैं। इस प्रकार का सौंदर्य शहर के माहौल में देखने को नहीं मिलता है।

धन्यवाद

Answered by mehtaashok742
0

मित्र, तुम्हारे प्रशन का उत्तर येह है।

मित्र, तुम्हारे प्रशन का उत्तर येह है।मुझे Brainliest मार्क कर देना

धन्यवाद!!!

Attachments:
Similar questions