लेखक तिलोनिया क्यों जा रहा था?
Answers
Answered by
3
¿ लेखक तिलोनिया क्यों जा रहा था ?
✎... लेखक तिलोनिया अपने दामाद के साथी के रूप में जा रहा था।
लेखक को तिलोनिया के विषय में केवल इतना पता था कि वहांँ पर एक स्वाबलंबी विकास केंद्र चल रहा है, जिसे वहां के ग्रामीण मिलजुल कर चलाते हैं। लेखक तिलोनिया जाने का स्वयं का कोई प्रयोजन नही था, बल्कि लेखक अपने वास्तुकार दामाद के साथ तिलोनिया केवल साथी होने के नाते जा रहा था, क्योंकि लेखक के वास्तुकार दमाद को तिलोनिया में कुछ काम था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions