लेखक द्वारा टाइम टेबल की अवहेलना की क्या कारण थे
Answers
लेखक द्वारा टाइम टेबल की अवहेलना के क्या कारण थे
छोटे भाई ने टाइम टेबल बनाने में हर विषय के लिए उपयुक्त समय देने की योजना बनाई और सोचा की पढ़ाई के प्रति गंभीर हो जाएगा। लेकिन खेलकूद की लत ने उसे टाइम टेबल का पालन नहीं करने दिया। बनाया गए टाइम टेबल का कोई लाभ नहीं हुआ | छोटे भाई को मैदान के हल्के हवा के झोंके तथा कबड्डी व बॉलीबॉल आदि खेलों की याद आने लगी | उसका मन खेलों की और आकर्षित होता , यही कारण था कि छोटा भाई टाइम टेबल बनाकर भी उसका पालन नहीं कर पाया |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1496228
"Question 4 बड़े भाई साहब छोटे भाई से उम्र में कितने बड़े थे और वे कौन-सी कक्षा में पढ़ते थे? Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 63"
Answer:
छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम-टेबल बनाते समय सोचा कि वह नियम बनाकर दिन-रात पढ़ा करेगा तथा खेलकूद बिल्कुल छोड़ देगा। परंतु खेलकूद में गहरी रुचि तथा पुस्तकों में अरुचि होने के कारण वह इसका पालन न कर सका।