“लाला झाऊलाल जीने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।” आपके विचार से लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?
Answers
Answered by
49
उत्तर :
लाला झाऊलाल ने अपने घर में जब लोगों की भीड़ देखी और भीड़ में एक अंग्रेज को मुख्य बर्तन के रूप में लौटा लिए देखा तो वह सारी स्थिति समझ गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए। लोटे के पानी से अंग्रेज व्यक्ति सिर से पैर तक पूरी तरह गीली हो चुका था। उसके पैर में भी चोट आई थी। अपराधी लौटे तो अंग्रेज के हाथों में देखकर लालाजी की स्थिति और खराब होने लगी। उन्हें समझते देर न लगी कि गरीबी में आटा गीला हो गया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
लाला झाऊलाल ने अपने घर में जब लोगों की भीड़ देखी और भीड़ में एक अंग्रेज को मुख्य बर्तन के रूप में लौटा लिए देखा तो वह सारी स्थिति समझ गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए। लोटे के पानी से अंग्रेज व्यक्ति सिर से पैर तक पूरी तरह गीली हो चुका था। उसके पैर में भी चोट आई थी। अपराधी लौटे तो अंग्रेज के हाथों में देखकर लालाजी की स्थिति और खराब होने लगी। उन्हें समझते देर न लगी कि गरीबी में आटा गीला हो गया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
16
Answer:
दो और दो जोडकर स्थिति को समझना – अर्थात् परिस्थिति को भाँप जाना। लोटा गिरने पर गली में मचे शोर को सुनकर आँगन में एकत्र हो गई। एक अंग्रेज को भीगे हुए तथा पैर सहलाते हुए देखकर लाला समझ गए कि स्थिति गंभीर है और लोटा अंग्रेज को लगा है। इस समय उनका चुप रहना ही ठीक है।
Similar questions
Math,
8 months ago
Computer Science,
8 months ago
Hindi,
8 months ago
Math,
1 year ago
Hindi,
1 year ago