लोमड़ी का वचन बदलकर वाक्य मे प्रयोग करे
Answers
Answer:
लोमड़ियाँ का एकवचन क्या है?-
लोमड़ियाँ का एकवचन रूप है – लोमड़ी
इस उदाहरण में एकवचन से बहुवचन बनाने का यह नियम प्रयुक्त हुआ है – इकारांत या ईकारांत स्त्रीलिंग संज्ञाओं में अंत्य “ई” को ह्रस्व कर अंतिम वर्ण के बाद “याँ” जोड़ कर अर्थात अंतिम “इ” या “ई”को “इयाँ” में बादल कर एकवचन से बहुवचन बनाया जाता है।
हिन्दी विषय की परीक्षाओं एवं कई प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों से व्याकरण के पाठ में शब्दों के वचन (एकवचन और बहुवचन) के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे – लोमड़ी का बहुवचन क्या है? यहाँ पर उत्तर के साथ ही व्याकरण के संबन्धित नियम की जानकारी भी दी गई है जिसके अनुसार एकवचन से बहुवचन बनाया गया है।
लोमड़ी का बहुवचन बताओ –
लोमड़ी का बहुवचन रूप है – लोमड़ियाँ
lomadi ka bahuvachan kya hota hai?
lomadika bahuvachan shabd hai – lomadiyan
Explanation:
भगवान बोलते है…
तू करता वही है, जो तू चाहता है!
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही जो तू चाहता है…!