Hindi, asked by lamchaokip4, 9 months ago

लूसी को सब कुत्तों से अलग कैसे कह सकते हैं बताइए​

Attachments:

Answers

Answered by divyanshbharti07
7

Answer:

(क) लूसी हिरणी के समान वेगवती, साँचे में ढली हुई देह, जिसपर काला आभास देने वाले भूरे-पीले रोम, बुद्धिमानी का पता देने वाली काली छोटी आँखें, सजग खड़े कान और सघन, रोएँदार तथा पिछले पैरों के टखनों को छूने वाली पूँछ | यह सारी विशेषताएं लूसी को सामान्य कुत्तों से भिन्न बनाती हैं |

(ख) उत्तरायण में जो पगडंडी दो पहाड़ियों के बीच से मोटर-मार्ग तक जाती थी, उसके अंत में मोटर-स्टॉप पर एक ही दुकान थी, जिससे आवश्यक खाद्यसामग्री प्राप्त हो सकती थी | शीतकाल में यह रास्ता बर्फ से ढक जाता था | तब दुकान तक पहुँचने में असमर्थ उत्तरायण के निवासी, लूसी के गले में रूपये और सामग्री की सूची के साथ एक बड़ा थैला या चादर बाँधकर उसे सामान लाने भेज देते थे | इस प्रकार लूसी सबकी मदद करती थी |

Explanation:

Hope it is helpful !! :)

Similar questions