Economy, asked by anujkumarak1618, 7 months ago

लॉटरी निकालने के लिए कौन सी विधि प्रयोग की जाती है​

Answers

Answered by shishir303
9

लॉटरी निकालने के लिए पर्ची विधि का प्रयोग किया जाता है।

स्पष्टीकरण:

पर्ची विधि वो विधि होती है, जिसमें ऐच्छिक प्रतिदर्श परिणाम पाने के लिए किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए परिणाम निकाला जाता है। इस विधि के अंतर्गत एक समान आकार तथा रंग की पर्चियां बनाई जाती हैं और उन पर परिणाम पाने के अनुसार नंबर लिखकर या नाम आदि कोई भी जानकारी लिखकर पर्ची को मोड़ा जाता है। सारी पर्चियों को मोड़ते समय यह ध्यान रखा जाता है कि सभी पर्चियां समान ढंग से मोड़ी जाएं ताकि वे एक समान दिखें। इस तरह सभी पर्चियों को मोड़ कर उन्हें किसी पात्र में एकत्रित करके पात्र को हिला-डुला कर अच्छी तरह से मिला लिया जाता है। फिर ऐच्छिक परिणाम पाने के लिए उनमें एक पर्ची का चयन किया जाता है, और पर्ची पर लिखे विवरण के अनुसार परिणाम निश्चित किया   जाता है।

उदाहरण के लिए किसी कक्षा में 50 छात्र हैं और उनमें से किसी पुरस्कार के लिए किसी एक छात्र का चयन करना है, तो उन सभी छात्रों के नाम अथवा कक्षा के अनुक्रमांक नंबर लिखकर समान रंग और आकार की पर्चियों को उपरोक्त विधि द्वारा समान ढंग मोड़कर 50 पर्चियों को तैयार कर लिया जाता है। फिर उन पर्चियों को एक पात्र में एकत्रित कर अच्छी तरह हिला-डुला कर कोई एक पर्ची निकाली जाती है। जिस पर्ची का चयन किया जाता है, वही लॉटरी का परिणाम होती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by balendarakumar8
0

Answer:

Explanation:

namber ki priyog ki jati

Similar questions