लंदन को 17 वी शताब्दी में फर्निशिंग सेंटर क्यों कहा जाता है
Answers
Answered by
4
Answer:
गाओं और शहरों का संबंध -आदि औधोगिकरण से गाँव और शहर में घनिष्ठ समबंध स्थापित हुआ | व्यापारियों शहरों में निवास करते थे ,परन्तु उत्पादन वे गाओं से करवाते थे | उत्पादन पर नियंत्रण रखने के लिए वे गाँव आया -जाया करते थे | वे वहां से उत्पादित सामान शहर ले जाते थे और उसे बेचते थे | इंग्लैंड में कपडा व्यवसाय इसी प्रकार होता था | व्यापारियों वैसे लोगों से ,जो रेशों के हिसाब से ऊँन छंटते थे (स्टेपलर्स ),ऊन खरीदते थे | इस ऊन को वे सूट काटनेवाले तक पहुंचते थे | तैयार धागा वस्त्र बुननेवाले ,चुन्नटों के सहारे कपड़ा समटनेवाले (फूलर्ज )और कपड़ा रँगनेवाले (रंगसाजों०के पास ले जाया जाता था | रंगा हुआ वस्त्र लन्दन पहुंचता था जहाँ उसकी फिनिशिंग होती थी | इसलिए ,लन्दन को फिनिशिंग सेंटर कहा जाता था |
RATE MY ANSWER.
Similar questions