लाउडस्पीकर के देर रात तक प्रयोग से बढ़ते शोर के कारण उत्पन्न समस्याओं की शिकायत करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र
Answers
Answer:
I hope this will help you
Explanation:
सेवा में,
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय,
हजरत गंज, लखनऊ।
विषय : लाउड स्पीकरों का अनुचित प्रयोग रोकने हेतु
मान्यवर,
बढ़ती आधुनिकता एवं दिखावे की संस्कृति के कारण गलियों, बाजारों, पार्को, मंदिरों, मस्जिदों तथा सार्वजनिक स्थानों पर लाउड स्पीकरों का शोर इतना बढ़ता जा रहा है कि आसपास रहने वाले लोगों की मानसिक शांति भंग हो गई है।
लाउड स्पीकरों का इस तरह दुरुपयोग किसी भी प्रकार उचित नहीं है। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में अत्यंत व्यवधान के साथ-साथ मरीजों को असहनीय कष्ट झेलना पड़ता है। अतः आपसे निवेदन है कि लाउड स्पीकरों के प्रयोग का कुछ निर्धारित समय निश्चित करने की कृपा करें। सधन्यवाद
5 फरवरी, 2012
प्रार्थी
संजीव मल्होत्रा
हलवासिया मार्केट, लखनऊ
Mark my answer as a BRAINLIEST ✨✨.
Thank you
Explanation:
When she returns to the river to get her pitchfork she finds a blue bead. In the end Sibia doesn't tell her mother about helping the lady because she is more excited about finding the blue bead for her necklace. The blue bead symbolizes that even the little things can make Sibia happy.