लावारिस पशुओं को कहाँ रखा जाता है? उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है?(from do belon ki katha path class 9 kshitij)
Answers
Answer:
Explanation:इन सुविधाओं पर, भयभीत जानवरों को आश्वस्त किया जाता है, बीमार और घायल जानवरों को इलाज मिलता है या उनकी पीड़ा का शांतिपूर्ण अंत होता है, और जानवरों के रहने के क्वार्टर को साफ और सूखा रखा जाता है। ... जरूरत में हर जानवर को शरण देने में सक्षम होने के लिए, खुले प्रवेश आश्रयों को अगोचर और अगोचर जानवरों को इच्छामृत्यु देना चाहिए।
(हमारी अपराह्न बिल्लियों समूह-शाम में शामिल हो सकते हैं: बैंगनी सदस्य)
Answer:
दोनों बैलों का ऐसा अपमान कभी न हुआ था। झूरी इन्हें फूल की छड़ी से भी न छूता था। उसकी टिटकार पर दोनों उड़ने लगते थे। यहाँ मार पड़ी। आहत-सम्मान की व्यथा तो थी ही, उस पर मिला सूखा भूसा।
नाँद की तरफ आँखें तक न उठाईं।
दूसरे दिन गया ने बैलों को हल में जोता, पर इन दोनों ने जैसे पाँव न उठाने की कसम खा ली थी। वह मारते-मरते थक गया; पर दोनों ने पाँव न उठाया। एक बार जब उस निर्दयी ने हीरा की नाक पर खूब डंडे जमाए, तो मोती का गुस्सा काबू के बाहर हो गया। हल लेकर भागा। हल, रस्सी, जुआ, जोत, सब टूट-टाट कर बराबर हो गया। गले में बड़ी-बड़ी रस्सियाँ न होतीं, तो दोनों पकड़ाई में न आते।
hope it's helpful for you dear