Hindi, asked by priya495365, 10 months ago

lakhnavi Andaaz ko Rochak Kahani Banane wali Koi do baten likhiye class 10th​

Answers

Answered by sk908825
4

Explanation:

LAKHNAVI ANDAZ KAVITA ME BAHUT SUNDAR TARIKE SE LEKHAK NE VANGYATMAK SHAILY ME KAHINI KA SANCHAR KIYA HAI.

ISME KHANI KE JATURI TATYU KA

Answered by rajgraveiens
4

लखनवी अंदाज को रोचक कहानी बनाने के लिए दो बातें निम्नलिखित है |

Explanation:

लखनवी अंदाज कहानी एक बहुत ही रोचक कहानी है यह एक व्यंग्यात्मक कहानी है लेखक इस कहानी को व्यंग तरीके से प्रस्तुत करता है इस कहानी में लेखक एक मध्यमवर्गीय परिवार से आता है और उसे कुछ दूरी की यात्रा करनी है और इसके लिए उन्हें एक  सेकंड क्लास की टिकट खरीदना है और खिड़की के पास बैठ जाता है वह सोचता है खिड़की के पास बैठकर और एकांत में सिंगल सीट पर बैठकर वह कहानी और कहानी के पात्र के बारे में सोच सकता है तभी लगता है कि उसके सामने वाली सीट पर एक नवाब साहब आते हैं जिन्होंने सफेद रंग के कपड़े पहने हैं और वह खीरा खा रहे हैं और लेखक को खीरा खाने  के लिए पूछते हैं|

लेखक देखता है कि नवाब साहब एक सफेद रुमाल निकालते हैं और खीरे को खिड़की के बाहर ले जाकर धोते हैं खीरो को  दोनों तरफ से काटकर उसमें से झाग निकालकर खीरे को काटते हैं उसकी बात सुघकर फेंक देते हैं लेखक के दिमाग में यह बात आती है कि जब कोई इंसान बिना खाए पेट भर सकता है अर्थात खीरे को सुनकर ही पेट भर सकता है तो मैं अपनी कहानी बिना पात्र के कैसे नहीं बना सकता |

Similar questions