Hindi, asked by vaithy7833, 1 year ago

Lambodar kaun sa samas hai

Answers

Answered by bhatiamona
73

लम्बोदर कौन सा समास बहुव्रीहि समास है।

लम्बोदर  का मतलब लम्बा है उदर जिसका अर्थात् 'गणेश'।

वह समास होता है जिसमें दोनों पद अप्रधान हों तथा दोनों पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं, उसमें 'बहुव्रीहि समास' होता है। बहुव्रीहि समास के अंतर्गत शब्द का विग्रह करने पर नया शब्द बनता है या नया नाम सामने आता है ।

Answered by CarliReifsteck
5

लम्बोदर में समास है,

समास :

जब दो या दो से अधिक शब्दों को मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है वो शब्द समास कहलाता हैं।

लम्बोदर :

लम्बोदर का  मतलब  होता है  जिसका उदर लम्बा हो ।

हम जानते है की जिस समास में किसी एक पद की प्रधानता होती है। वो समास बहुब्रीहि समास कहलाता हैं।

जैसे- लम्बोदर - जिसका उदर लम्बा हो

जैसे - गणपति गणेश

हम कह सकते है की लम्बोदर में बहुब्रीहि समास हैं।

Similar questions