Hindi, asked by sjaspreetkour, 1 year ago

leave letter in hindi​

Answers

Answered by ayushpatel0074
2

Explanation:

छात्रावास ,

शांतिनगर , लखनऊ ।

दिनांक : …..

आदरणीय भैया

प्रणाम ।

आशा है आप स्वस्थ एवं प्रसन्न होंगे । मेरी दूसरी तिमाही की परीक्षा का परिणाम निकल आया है । अपने वर्ग में 75 प्रतिशत अंकों के साथ मैं द्वितीय स्थान पर आया हूँ । संस्कृत और गणित में मुझे अपेक्षाकृत कम अंक प्राप्त हुए हैं , अन्यथा मैं प्रथम स्थान प्राप्त कर लेता । आगामी समय में मैं इन दो विषयों पर अधिक ध्यान दूँगा । पढ़ाई के साथ-साथ मैं विद्‌यालय में होने वाली अन्य प्रकार की गतिविधियों में भी मनोयोग-पूर्वक भाग ले रहा हूँ । अभी बाल दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता हुई थी , जिसके लिए मुझे प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया था ।

माँ और बाबूजी को मेरा प्रणाम अर्पित करना ।

आपका प्रिय अनुज

गोविंद

If you like Give Me Brianlist

Similar questions