Hindi, asked by vijaya79, 1 year ago

leave letter to principal for brother marriage in hindi​

Answers

Answered by halamadrid
110

■■भाई की शादी के लिए तीन दिनों की अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को पत्र: ■■

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्यजी,

लक्ष्मी विद्यालय,

मुंबई

विषय: तीन दिनों के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।

मान्यवर महोदय,

मैं आपके विद्यालय में कक्षा छठवीं -क का विद्यार्थी हूँ।मेरे भाई की शादी ४ मार्च को तय हुई है।यह शादी मेरे पिताजी के गाँव रामपुर में होनेवाली हैं। इसलिए मेरा पूरा परिवार शादी के लिए गाँव जानेवाला हैं।

मुझे भी इस शादी में शामिल होना हैं। कृपया मुझे ३ मार्च से लेकर ५ मार्च तक, इन तीन दिनों का अवकाश प्रदान करें।

मेरी अनुपस्थिति के दौरान,बची हुई पढ़ाई मैं वापस आने के बाद जरूर पूरा करूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,

निखिल सिंह

(कक्षा छठवीं -क)

दिनांक: २ मार्च,२०२०

Similar questions