lekhak Ne 2nd class dibbe mein ghus kar Kya Dekha
Answers
लेखक ने सेकंड क्लास के डिब्बे में घुस कर क्या देखा :
यह प्रश्न लखनवी अंदाज़ पाठ से लिया गया है , यह पाठ यशपाल द्वारा लिखा गया है| इस पाठ में लेखन ने दिखावा पसंद लोगों की जीवन शैली का वर्णन किया है|
लेखक ने सेकंड क्लास के डिब्बे में घुसते उन्होंने बर्थ पर बैठे हुए एक लखनवी नवाब दिखे | लेखक ने देखा की नवाब ने दो खीरे खाने के लिए निकले और उन्हें पहले खिड़की से बाहर पानी से अच्छी तरह धोया और सुखाने के फिर तौलिए से साफ़ कर पानी सुखा लिया जेब से चाकू निकाला। खिरो की अच्छे से काटा और उसे नमक मिर्च लगा दी| बाद में एक-एक खीरे को सूंघकर खिड़की से बाहर फेंकते गए | यह देख कर लेखक को बड़ा आश्चयर्य हुआ |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/614893
Can anyone tell me the summary of Lakhnavi Andaaz
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Short summary type of lakhnavi andaz by yashpal
https://brainly.in/question/1461731
Answer:
लेखक जब सेकंड क्लास के डिब्बे में घुसा तो उसने देखा कि वहां पहले से ही एक सज्जन पलथी लगाए बैठे है। जिनके सामने दो खीरे रखे हुए है।।।