Letter In Hindi
1.अपने नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर चारों ओर व्याप्त गंदगी, उसके दुष्परिणामों और उससे छुटकारा पाने के उपायों के बारे में बताइए।
need it urgent
Answers
Explanation:
- I hope you may like this answer
नगर में गंदगी से परेशानी व उनके दुष्परिणामों और उससे छुटकारा पाने के उपायों के बारे पत्र।
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम
दिनांक-
दिल्ली।
महोदय,
मैं आपका ध्यान अपने मोहल्ले और मोहल्ले की गलियों की गन्दगी और अनियमित सफाई व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूँ।
मैं शिव मोहल्ले का सचिव हूं।यह गंदगी के पहाड़ बने हुए हैं क्योंकि यहाँ की इस गली के दोनों कोनों के ‘प्लाट’ खाली पड़े होने के कारण यहाँ गन्दगी के ढेर लग गए हैं। पड़ोस की गलियों के लोग अपने घर का कूड़ा करकट यहीं डाल जाते हैं। कूड़े-करकट के कारण नालियाँ भी गन्दे पानी से भरी रहती हैं। पानी बहकर रास्ते की ओर आ जाता हैं, जिससे चारों ओर कीचड़ हो रही है। परिणामस्वरूप आस-पास दुर्गन्ध फैली हुई है, जिससे यहाँ के निवासियों का जीवन नरकीय बन गया है और गुजरने में भी बहुत दिक्कत होती हैं । साथ ही मच्छर-मक्खियों का प्रकोप भी बड़ गया है, जिससे डेंगू और अनेक रोगों के उत्पन्न होने की आशंका हो गई है।
एक नागरिक होने के नाते मेरा अपना कर्त्तव्य हैं कि इस दशा से आपको अवगत कराऊँ। मुझे भय है कि यदि समय पर कोई कदम न उठाया गया तो महामारी का सामना करना पड़ सकता है।जिससे बच्चे , बड़े और बूढ़े सबको परेशानी होती हैं । अतः निवेदन है कि आप हमारे मोहल्ले की सफाई का शीघ्र ही नियमित प्रबन्ध कराएँ, ताकि हमें इस नरकीय जीवन से छुटकारा मिल सके।
अग्रिम धन्यवाद ।
पार्थ
शिव मोहल्ला, दिल्ली ।
Project code #SPJ2
https://brainly.in/question/39350516?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/17965041?referrer=searchResults