Hindi, asked by anshikakalta, 1 year ago

Letter in Hindi

ek din purv aapke bade bhai ka Daya pair sadak durghatna ke Karan Ghayal ho gaya hai ghatna ka purn vyakaran dete hue Apne Mitra ko Patra likhiye



Please help me

It is urgent


Plzzzzzzzzzzzzzz

Answers

Answered by anshikakalta123
13

परीक्षा भवन

क ख ग

दिनांक-

प्रिय मित्र

आशा है कि वहां सब कुशल मंगल होगा |मैंने यह पत्र तुम्हें यह बताने के लिए लिखा है कि 1 दिन पूर्व मेरे बड़े भाई का दाया पैर सड़क दुर्घटना के कारण घायल हो गया है |यह तब हुआ जब वे स्कूल से वापस आ रहा था सड़क पर एक आदमी साइकिल चला रहा था और मेरा भाई वहां से गुजर रहा था तभी उस साइकिल वाले का बैलेंस बिगड़ा और वे मेरे भाई के ऊपर गिर गया |

इस घटना के बाद सभी लोग उन दोनों के पास गए और वहां मेरी चाची भी थी जिन्होंने एंबुलेंस बुलाई और घर पर खबर करती |खासियत अग्रहरा नहीं है और वे जल्द ही ठीक हो जाएगा |

आंटी को और अंकल को मेरा नमस्ते कह देना और अपने भाई को हेलो कह देना

तुम्हारी मित्र

अ ब स

Similar questions