Hindi, asked by 563488, 1 year ago

letter on loksabh elections 2019 in Hindi​

Answers

Answered by BhavanaL
1

Explanation:

गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। शिक्षा विभाग ने वोटरों को जागरूक करने की अनूठी तकनीक अपनाई है। अब स्कूली छात्र अपने परिजन को पत्र लिखकर वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भरवाया गया।29 अप्रैल को तीन से 10वीं तक के विद्यार्थी मतदान में हिस्सा लेने के लिए माता पिता के नाम पत्र लिखेंगे। इसके बाद पत्र स्कूल में जमा करेंगे। दो मई को वोटर जागरूकता के लिए स्कूलों में चित्रांकन प्रतियोगिता होगी। इसमें कक्षा एक से दस तक के स्टूडेंट ईवीएम, वीवीपैट, मतदान का चित्र बनाएंगे। छह मई को स्कूलों में निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता होगी। आठ मई को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने सभी स्कूलों के हेडमास्टर को पत्र लिखा है।

✌hoped it helped!!

Similar questions
Math, 6 months ago