Letter on pria bapu aap Amar ho
Answers
मेरे प्रिय बापू,
मेरा नाम विनोद मैं इस पत्र कर माध्यम से आपको आपसे सीखी हुई बाते बताना चाहता हूँ | मोहनदास करमचंद गांधी, आपको महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है| आपको देश के पिता माह और बापू के नाम भी जाना जाता है |एक भारतीय राजनीतिक नेता थे जिन्होंने अपने देश को ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया। मैं अपने जीवन में आपके दिखाए हुए रास्ते पर चलती हूँ | गांधीजी आपके जीवन से मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है |
हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए | शान्तिः से मुश्किलों का सामना करना चाहिए | लड़ाई करके कुछ नहीं मिलता | सत्य के रास्ते पर चलने से हम सब कुछ जीत सकते है | हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए | सत्य पर हमेशा अटल रहना चाहिए | सत्य और अहिंसा और के रास्ते पर चलना चाहिए | बापू हमेशा अमर है और रहेंगे उनकी बातें उनकी सिख हमेशा उन्हें अमर रखेगी |
बापू जी के जीवन से हमें यही सीख मिलती है कि यदि हमें बार-बार असफलता का सामना करना पड़े तब भी आशा नहीं छोड़नी चाहिए। हो सकता है कि इस असफलता के बाद ही सफलता मिले।
भारत का निवासी ,
विनोद,
जय हिंद |
बापू आप अमर हो
Explanation:
मेरे प्रिय बापू,
मेरा नाम प्रिया है इस पत्र के माध्यम से मैं आपका आभार प्रकट करना चाहती हूँ कि अपने हमें बहुत अच्छी अच्छी बातें सिखाई | बापू आप मेरे पथ प्रदर्शक हैं मैं सदैव कोशिश करता हूँ कि आपके द्वारा दिखाए गए पथ का अनुसरण करुँ और सदैव अहिंसा और सत्य का साथ दूँ | बापू मुझे आपसे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है | बापू हमेशा अमर है और रहेंगे आपकी बातें हमारी सीख हैं हम इन्हे सदैव जीवित रखेंगे |
जय हिंद
प्रिया |
और अधिक जानें:
बापू आप अमर हो
https://brainly.in/question/12385291