Letter to a friend about children's day in hindi language
Answers
Answer: 16, साकेत नगर
इश्वर सोसायटी, छोला रोड़
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
दिनांक
12/12/19
प्रिय सखी अंजली
मधुर याद
Explanation: तुम्हारा पत्र मिला । तुम्हें कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ यह जानकर बहुत खुशी हुई। प्रत्युत्तर देने में विलंब हुआ अतः क्षमा चाहती हूं। वस्तुतः हमारे विद्यालय में इस वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस की तैयारियां इतने जोर - शोर से की गई थी कि मैं भी उसमें सहयोग करने के कारण व्यस्त थी ।
इस वर्ष हमारे विद्यालय में बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया था । समस्त स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इस मेले में भाग लिया था । गायन, नर्तन, रंगोली तथा मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। साथ ही कई प्रकार के खेलकूद का भी समावेश किया गया था।
इसमें बहुत छोटे बच्चों के लिए नींबू दौड़, जलेबी खाओ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, गुब्बारे फोड़ स्पर्धा, रिंग या चक्री फेंक स्पर्धा आदि का आयोजन किया गया इसठथा। समस्त कार्यक्रम बहुत शानदार रहा। अंत में हमारे प्रधानाध्यापक द्वारा विजेताओ को पारितोषिक वितरण किए गए । विद्यालय की शीर्ष कॅप्टन होने के कारण मुझे आभार प्रकट करने का अवसर मिला । इस तरह कार्यक्रम का समापन हुआ ।
घर पर माताजी पिताजी को मेरा प्रणाम कहना । छोटी बहन अमिता को मेरा प्यार देना ।
तुम्हारी सहेली
निवेदिता