Letter to father in hindi to inform him you got 1st in acedamic
Answers
Answered by
0
आदरणीय पिताजी,
मै यहॉ पर कुशलतापुर्वक हुॅ तथा मेरी पढाई भी अच्छी चल रही है तथा आपकी कुशलता की कामना करती हॅ। पिताजी आपको यह बताते हुये मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है की मेरे दृारा इस वर्ष दी गई परीक्षा का परिणाम आ चुका है तथा मुझे इस परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जो की मेरे लिये मेरे अताह प्रयास का नतीजा है व आप के लिये एक खुशी की बात है। मै मेरे इस परीक्षा परिणाम व इसमे मेरी इस अपार सफलता से बहूत ही अधीक खुश हुॅ तथा आने वाली सारी परिक्षाओं मे इसी प्रकारी की सफलता की उम्मीद रखता हुॅ। शेष कुशल, माताजी को चरण छुकर प्रणाम व छोटु को प्यार।
Similar questions