letter to friend describing sankranti holidays in hindi
Answers
मकर सक्रांति के बारे में बताते हुए मित्र को पत्र।
Explanation:
बी 37
ज्वालापुरी,
नांगलोई,
नई दिल्ली - 110025
16.01.2020
प्रिय मित्र,
मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे यह पत्र मैं तुम्हें अपनी मकर सक्रांति की छुट्टियों के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ | मकर सक्रांति की छुट्टियों में हमने इससे हर को बनाने की भरपूर तैयारियां की ओर बहुत अच्छे-अच्छे पकवान खाए मकरसकराती वाले दिन हमने सुबह स्नान कर पूजा कर अच्छे-अच्छे पकवान खाएं और आसमान में पतंग भी उड़ाई हमारी मकर सक्रांति की छुट्टियां बहुत अच्छी थी । तुम भी अपने बारे में लिखकर भेजना ।
तुम्हारा मित्र
राघव।
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220