Hindi, asked by subhamol4249, 1 year ago

Letter to friend on benefits of morning walk in hindi

Answers

Answered by googleuser687
67
पता ..............
दिनाँक .............
प्रिय मित्र,
बहुत प्यार!
प्रात:काल का सौंदर्य अनुपम होता है। प्राचीनकाल से इस समय को सबसे उत्तम और श्रेयकर माना जाता है। ठंडी हवा मन और शरीर को सुख देने वाली होती है।प्रातःकालीन वातावरण शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। सुबह के समय वातावरण स्वच्छ होता प्रदूषण का नामो-निशान नहीं होता है तभी इसे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। एक विद्यार्थी के लिए तो यह बहुत उत्तम है।
तुम्हें चाहिए कि रोज़ प्रातःकालीन भ्रमण पर जाओ। इस प्रकार से तुम स्वयं को तरोताज़ महसूस करोगे और पढ़ाई पर ध्यान दे पाओगे। आशा करता हूँ कि मेरी बात मानोगे और रोज़ इसके लिए जाओगे।
तुम्हारा मित्र
तरूण
Similar questions