Hindi, asked by Sumityadav1759, 1 year ago

Letter to friend telling to friend about annual function in hindi

Answers

Answered by yuvraj1112341
61
विद्यालय वार्षिकोत्सव के विषय में मित्र को पत्र!

चेन्नई

30 अप्रैल 2003

प्रिय मित्र,

हार्दिक प्यार ।

मैं सकुशल हूँ । तुम्हारी कुशलता की आशा है । बहुत दिनों से मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सका, इसका मुझे अफसोस है । वास्तव में पिछले दिनों मैं अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव (annual function) की तैयारियों में जुटा था ।

इस बार का वार्षिकोत्सव पिछले वर्षों से कुछ अलग प्रकार का रहा । इस अवसर पर स्वयं राज्यपाल महोदय हमारे विद्यालय में पधारे थे । तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उनके हाथों मुझे पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया

Answered by sanidhyajain2006
2

Explanation:

प्रिय मित्र सेवानंद,

सप्रेम नमस्ते।

कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। मैं तुम्हारे पिछले पत्र का उत्तर न दे सका, इसके लिए क्षमा करना। वास्तव में मैं अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव के प्रबंध में व्यस्त था। उस समारोह के बारे में मैं तुम्हें कुछ बताना चाहता हूँ। यह समारोह 21 फरवरी को संपन्न हुआ था।

वार्षिकोत्सव वाले दिन पूरे स्कूल को सजाया गया था। स्कूल के प्रांगण में एक विशाल मंडप बनाया गया था। वहाँ एक मंच भी बनाया गया, जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण हुए थे।

शाम के ठीक 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ। इसमें समूह ज्ञान, कव्वाली, नाटक आदि का प्रदर्शन किया गया था। लगभग 5:30 बजे पुरस्कार वितरण किए गए। मुख्य अतिथि ने सब विजेताओं को पुरस्कार दिए। इसके पश्चात् अध्यक्षीय भाषण हुआ। फिर राष्ट्रगान के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हो गया।

आशा है, तुम्हें यह सब पढ़कर इस वार्षिक उत्सव का आनंद अवश्य आएगा।

तुम्हारा मित्र,

विवेक कुमार

Similar questions