Hindi, asked by pejyo7thaank3at, 1 year ago

letter to principal to give permission for picnic

Answers

Answered by GurleenDhillon
72
I beg to say that I am student of ... in ur school. and all the student are request to u and and my teacher give me a permission .all the students are not disturbing the teachers .I am requesting to u .And the adventure give a knowledge. Without adventure life become very dull .I shall be thankful to u

Yours obediently
.....................


Answered by shreya1231
239
परीक्षा भवन।

दिनांक: ..............


सेवा में,
प्रधानाचार्य जी,

राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय,

विवेक विहार,

नई दिल्ली।

विषय: पिकनिक का कार्यक्रम बनाने हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे स्कूल में समय-समय पर तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मेलों का आयोजन होता रहा है। परन्तु कभी भी हमारे विद्यालय में पिकनिक का कार्यक्रम नहीं बनाया गया है। कई स्कूलों व स्थानों पर नियमित रूप से 'पिकनिक' का आयोजन किया जाता है। इसका उदेश्य होता है बच्चों का ऐतिहासिक ज्ञान बढ़ाना तथा मनोरंजन करना।

इस तरह बच्चे आनंद भी प्राप्त करते हैं और अपने राज्य से संबंधी विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों को जान पाते हैं। आपसे सप्रेम प्रार्थना है कि हमारे स्कूल में भी इसी तरह की 'पिकनिक' का कार्यक्रम बनाया जाए। हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कुमार राघव

कक्षा: .................
Hope it was helpful :)

KAS11: does the questioner wants it in hindi
Similar questions