Hindi, asked by mohammadsaddam4698, 1 year ago

Letter to the sp of police to complaining about theft increasing in hindi

Answers

Answered by Ayesha059
2
सेवा में,

श्रीमान् थानाध्यक्ष महोदय,

थाना बिसौली,

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

महोदय,

निवेदन है कि आज अपराह्‌न लगभग 2.00 बजे मैं अपने स्कूटर से प्राथमिक चिकित्सालय अपनी माताजी के इलाज हेतु गया था । भीड़ अधिक होने के कारण मुझे अपना स्कूटर चिकित्सालय के बाहर ही खड़ा करना पड़ा । अपनी माताजी के परीक्षण के पश्चात् जब मैं बाहर निकला तब मेरा स्कूटर अपने स्थान पर नहीं था । मैंने इधर-उधर देखा तथा अनेक लोगों से पूछताछ भी की परंतु कुछ पता नहीं चला ।

स्कूटर का वृत्तांत निम्नलिखित है:

नं. UP24/8039, रंग-स्लेटी, बजाज सुपर, मॉडल-1996

आपसे विनम्र निवेदन है कि इसकी इसकी प्राथमिकी दर्ज करके यथाशीघ्र स्कूटर का पता लगाने में सहयोग करें । मैं इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा ।

धन्यवाद सहित,

विनीत

दिनांक : 17.01.2018

.... XYZ....

भारतीय स्टेट बैंक,

बिसौली, जिला-बदायूँ

(उत्तर प्रदेश)
Similar questions