Hindi, asked by ashujaguar9160, 1 year ago

letter to younger brother to avoid bad company in hindi

Answers

Answered by kvnmurty
38
रमादित्य                                                    12/12/2017
नई दिल्ली                                                       बड़ा गाँव

प्रिय   छोटे भाई,

    आशा   करता हूँ  कि तुम अच्छे हो और तंदुरुस्त भी । मैं भी अच्छा हूँ ।  नई दिल्ली कैसी लगी ?  अच्ची  है कि नहीं ?  स्कूल के हॉस्टल में   सब   ठीक ठीक चल रहा है न ? 

   और पढ़ाई कैसी चल रही है ?  अध्यापक अच्छे तरह से पाठ्यांश समझा रहे हैं कि नहीं ?  तुम्हें  खूब पढ़ना होगा । इधर उधर शहर घूमने नहीं चले जाना ।  अच्छे दोस्तों से ही दोस्ती करो ।  बुरे और घमंडे लोगों से दूर रहा करो ।  

   आपस में मदद करने वालों से और अच्छी पढ़ाई करने वालों से ही मिल जुल कर रहना।  इधर माँ  पिताजी और दादाजी सब ठीक ठीक हैं। और तेरे लिए प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। मेरा आशीर्वाद तेरे साथ हमेशा रहेगा । 

तेरा प्यारा भाई
केविनमूर्ति

kvnmurty: :-)
Answered by sreekarreddy91
6

Answer:

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरा

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरात्रि नगर, दिल्ली-10035

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरात्रि नगर, दिल्ली-1003520 जून, 2017

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरात्रि नगर, दिल्ली-1003520 जून, 2017प्रिय पूजित,

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरात्रि नगर, दिल्ली-1003520 जून, 2017प्रिय पूजित,सप्रेम नमस्कार।

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरात्रि नगर, दिल्ली-1003520 जून, 2017प्रिय पूजित,सप्रेम नमस्कार।कल, मुझे तुम्हारे प्रिंसिपल का पत्र मिला है और मुझे यह जानकार बहुत दुःख हुआ की तुम बुरी संगति में पड़ गए हों। साथ ही साथ यह भी पता चला की तुम्हारा प्रदर्शन अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत खराब रहा जो तुमसे कभी भी अपेक्षित ना था।

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरात्रि नगर, दिल्ली-1003520 जून, 2017प्रिय पूजित,सप्रेम नमस्कार।कल, मुझे तुम्हारे प्रिंसिपल का पत्र मिला है और मुझे यह जानकार बहुत दुःख हुआ की तुम बुरी संगति में पड़ गए हों। साथ ही साथ यह भी पता चला की तुम्हारा प्रदर्शन अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत खराब रहा जो तुमसे कभी भी अपेक्षित ना था।

छोटे भाई को पत्र लिखकर कुसंगति से बचने की प्रेरणा देते हुए पत्र लिखो।2094/155, गणेश पूरात्रि नगर, दिल्ली-1003520 जून, 2017प्रिय पूजित,सप्रेम नमस्कार।कल, मुझे तुम्हारे प्रिंसिपल का पत्र मिला है और मुझे यह जानकार बहुत दुःख हुआ की तुम बुरी संगति में पड़ गए हों। साथ ही साथ यह भी पता चला की तुम्हारा प्रदर्शन अर्धवार्षिक परीक्षा में भी बहुत खराब रहा जो तुमसे कभी भी अपेक्षित ना था। जब मैंने तुम्हारे पुराने दोस्तों से संपर्क किया तो जानकार आश्चर्य हुआ कि तुम अपनी कक्षा में ना जाकर अपने कुछ नए मित्रो के साथ अक्सर धूम्रपान करते दिख जाते हो जो की एक अच्छा संकेत नहीं है। यह तुम्हारे जीवन का सबसे मूल्यवान समय है वास्तव में, ये जीवन के वो प्रारंभिक वर्ष हैं जिनमे हम अच्छी आदतों को मजबूत कर सकते हों। यदि तुम बेकार की गतिविधियों में अपना समय बिताते हो तो तुम्हे जीवनभर इसके लिए पश्चाताप करना होगा और यदि तुम इस कुसंगति में आगे बढ़ते रहें, तो अपना जीवन खराब कर लोगे और यह स्कूल और परिवार के लिए भी बदनामी का कारण होगा।

मुझे यकीन है कि तुम मुझे निराश नहीं करेंगे और भाविय्ष में मुझे तुम्हारी कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

मुझे यकीन है कि तुम मुझे निराश नहीं करेंगे और भाविय्ष में मुझे तुम्हारी कोई शिकायत नहीं मिलेगी।तुम्हारा बड़ा

Similar questions