Hindi, asked by naman8399, 11 months ago

letter writing in Hindi to principle ​

Answers

Answered by mdshoaibsaifi786
1

एक सप्ताह के लिए प्रिंसिपल को एक पत्र लिखें (ek saptaah ke lie prinsipal ko ek patr likhen):

सेवा में, (To)

प्रधानाचार्य, (Official title to whom the letter is addressed)

दिल्ली पब्लिक स्कुल, (Name of the School)

नई दिल्ली (Name of the State)

विषय (Subject): छुट्टी के लिए आवेदन (An Application for leave).

महोदय (Sir) or महोदया (Madam)

सविनय निवेदन है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश चाहिए क्योकि मेरी माँ बहुत बीमार है वह एक सप्ताह से अस्पताल मे भर्ती है। डाक्टर ने उन्हे आराम करने की सलाह दी है वो अकेली है क्योकि पापा कार्यालय के काम से दिल्ली जा रहे हैं । इसलिए मुझे माँ का ध्यान रखने के लिए उनके साथ रहना है। मै दिनांक 10 जनवरी से 16 जनवरी तक कक्षा मे उपस्थित नही रह सकूँगा।

(My humble request is, I want one week leave because my mother is not feeling well, she is admitted to hospital since one week, Doctor has advised her for bed rest and she is all alone because my father is going to Delhi for official work, so to take care of my mom I have to stay with her. I will not remain in the class from 10 Jan to 16 Jan).

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश की अनुमति देने का कृपा करें । मै इसके लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा।

(So I request you to please approve my leave. I will always be grateful for this).

आपका आज्ञाकारी छात्र (Your obedient student)

XYZ, (Your name)

कक्षा - 9 (Class no)

दिनांक: 12.9.2015 (date)

Similar questions