Letter writing on how I spent my Diwali Vacation in this lockdown in Hindi
Answers
Answered by
7
Answer:
आज हमारे घर पर दिवाली का एक प्रोग्राम था और हमने सुबह उठते हैं घर की सफाई शुरू कर दी थी और घर को सजाना भी शुरू कर दिया था फिर हम ने अपने मंदिर को सजाया और पूजा के लिए तैयारियां की हमने बहुत सारे मिठाइयां भी बनाए और हम बहुत सारे पटाखे भी लेकर आए मैंने और मेरी मां ने मिलकर मंदिर के बाहर और घर के आंगन में एक सुंदर सी रंगोली बनाई थी वह रंगोली सभी लोगों को बहुत पसंद आई थी हम सब ने नए नए कपड़े भी पहने थे और हमारे घर बहुत सारे लोग मिठाइयां देने और दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए भी आए थे और सब ने मंदिर में मिलकर पूजा भी की थी और आरतियां भी की थी फिर हम सब ने पटाखे फोड़े और आपस में बातें की मिठाइयां बांटी मिठाइयां खाई
Similar questions