Hindi, asked by Prem625, 1 year ago

letter writing to friend for birthday wishes in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
8
१६७ पश्चिम विहार
नई दिल्ली--४५६८८९

दिनांक--०१-०५-२०१८

प्रिय अर्पिता,

मेरी प्यारी डार्लिंग अर्पिता। तुम्हारा जन्मदिन इस माह के १६ तारिख को है। मुझे पता है कि तुम अपना जन्मदिन मनाना पसंद नहीं करती क्योंकि इस ही माह में ही बचपन में तुमने अपने पिताजी को खोया था।

लेकिन अर्पिता तुम मेरे दिल के बेहद करीब हो क्योंकि एक तुम ही हो जो मुझे बचपन से समझती आई हो। तुम्हारे जन्मदिन के लिए मैं रब जी से अरदास करूंगी कि तुम को जीवन में और सफलता मिलें।

जन्मदिन की लख लख बधाइयां।

तुम्हारी सोनिया।
Similar questions