letter writing to younger brother in hindi
Answers
नई दिल्ली बड़ा गाँव
प्रिय छोटे भाई,
आशा करता हूँ कि तुम अच्छे हो और तंदुरुस्त भी । मैं भी अच्छा हूँ । नई दिल्ली कैसी लगी ? अच्ची है कि नहीं ? स्कूल के हॉस्टल में सब ठीक ठीक चल रहा है न ?
और पढ़ाई कैसी चल रही है ? अध्यापक अच्छे तरह से पाठ्यांश समझा रहे हैं कि नहीं ? तुम्हें खूब पढ़ना होगा । इधर उधर शहर घूमने नहीं चले जाना । अच्छे दोस्तों से ही दोस्ती करो । बुरे और घमंडे लोगों से दूर रहा करो ।
आपस में मदद करने वालों से और अच्छी पढ़ाई करने वालों से ही मिल जुल कर रहना। इधर माँ पिताजी और दादाजी सब ठीक ठीक हैं। और तेरे लिए प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। मेरा आशीर्वाद तेरे साथ हमेशा रहेगा ।
तेरा प्यारा भाई
केविनमूर्ति
Answer
प्रिय भाई अभिषेक,
शुभाशीर्वाद !
मुझे तुम्हारा पत्र और उसके साथ तुम्हारी वार्षिक परीक्षा के अंकपत्र की ज़ेरॉक्स कॉपी मिली। मुझे सच-मुच बहुत खुशी हुआ कि तुम परीक्षा में सफल हुए, लेकिन विभिन्न विषयों में तुम्हें जो अंक मिले हैं उससे मैं किसी भी तरह संतुष्ट नहीं हो सकी।
देखो मेरे भाई, तुम अभी बारहवीं कक्षा में पहुँच गए हो। साल भर के अंदर तुम्हें बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में बैठना होगा जिसमें अच्छा रिजल्ट लाना अत्यंत आवश्यक है। और उच्च माध्यमिक परीक्षा समाप्ति के कुछ ही दिनों के उपरांत तुम्हें इंजीनियरिंग या मेडिकल में दाखिला (admission) पाने के लिए देश के लाखों परीक्षार्थियों के साथ प्रतियोगी परिक्षा में सफल होना होगा।
भाई, सिर्फ बोर्ड की परीक्षा में अच्छा रिजल्ट करने से ही काम नहीं बनेगा। ऐसे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना आसान नहीं है। अतः, यदि तुम्हें उच्च शिक्षा और जीवन में उज्ज्वल भविष्य को पाना है, तो तुम्हें अभी से पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना पड़ेगा, कड़ी मेहनत करने होंगे। विशेष रूप से गणित और विज्ञान के तीनों विषयों में ईमानदारी से तैयारी करना होगा।
आशा है कि तुम मेरी बातों पर अवश्य ध्यान दोगे और ज़्यादा-से-ज़्यादा मन लगा कर पढ़ाई करोगे। तुम्हें ढेर सारा प्यार व पापा-मम्मी को प्रणाम कहकर इस पत्र को मैं यहीं समाप्त करती हूं।
इति तुम्हारी प्यारी,
सागरिका दीदी
पता:-
सेवा में,
कुमार अभिषेक
मकान नम्बर - २२,
चौक बाजार
मुजफ्फरपुर (बिहार).