Hindi, asked by timepass7484, 1 day ago

लघुकथा लेखन

1. दक्ष के विद्यालय में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शुरू हुआ। उसमें दक्ष की कक्षा के बच्चे भी शामिल हुए। योगाचार्य बता रहे थे कि यदि स्वस्थ रहना है, तो योग तो करना ही होगा और साथ ही चाय और जंक फूड आदि पर भी रोक लगानी होगी। दक्ष रोज़ाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाया करता था। वह सोचने लगा------​

Answers

Answered by anjulyadav2010
5

दक्ष जोधाना पिज़्ज़ा बर्गर खाया करता था वह सोचने लगा कि अगर मैं ना यह खाना बंद कर दिया तो फिर मैं खाऊंगा क्या और मैं जिऊंगा कैसे क्योंकि यह तो मेरा खाना है इसके बिना तो मैं मर जाऊंगा फिर वहां द्रोणाचार्य से पूछने लगा कि क्या योग और जंक फूड खा सकते हैं तो द्रोणाचार्य ने उसका उत्तर दिया नहीं हम लोग अगर योग करेंगे तो हम लोगों को स्वस्थ खाना ही खाना चाहिए हम लोग जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा बर्गर हमें नहीं खाना चाहिए और योग करना चाहिए क्योंकि योग से हमारा स्वास्थ्य अच्छा होता है और स्वस्थ खाना खाने से हमारी हड्डियां मजबूत होती है हमें योग और स्वस्थ खाना खाना चाहिए यह बात दक्ष को समझ आ गई और उसके बाद से उसने पिता बर्गर खाना बंद कर दिया और वह योग करने लगा और स्वस्थ खाना खाने लगा

Answered by kanavguptacom
3

Answer:

लघुकथा लेखन

1. दक्ष के विद्यालय में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शुरू हुआ। उसमें दक्ष की कक्षा के बच्चे भी शामिल हुए। योगाचार्य बता रहे थे कि यदि स्वस्थ रहना है, तो योग तो करना ही होगा और साथ ही चाय और जंक फूड आदि पर भी रोक लगानी होगी। दक्ष रोज़ाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाया करता था। वह सोचने लगा------

कि योग करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं तो जंक फूड या चाय को छोड़ देना ही ठीक रहेगा। यहां: हमने चाय या जंक फूड छोड़ दिया या योग में अपना अधिक्तर समय व्यतित करने लगा या 100 साल जिया। शिक्षा: जो भी होगा योग करने से या स्वस्थ बनाने खाने से ही होगा।

Similar questions