लघुकथा लेखन
1. दक्ष के विद्यालय में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शुरू हुआ। उसमें दक्ष की कक्षा के बच्चे भी शामिल हुए। योगाचार्य बता रहे थे कि यदि स्वस्थ रहना है, तो योग तो करना ही होगा और साथ ही चाय और जंक फूड आदि पर भी रोक लगानी होगी। दक्ष रोज़ाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाया करता था। वह सोचने लगा------
Answers
दक्ष जोधाना पिज़्ज़ा बर्गर खाया करता था वह सोचने लगा कि अगर मैं ना यह खाना बंद कर दिया तो फिर मैं खाऊंगा क्या और मैं जिऊंगा कैसे क्योंकि यह तो मेरा खाना है इसके बिना तो मैं मर जाऊंगा फिर वहां द्रोणाचार्य से पूछने लगा कि क्या योग और जंक फूड खा सकते हैं तो द्रोणाचार्य ने उसका उत्तर दिया नहीं हम लोग अगर योग करेंगे तो हम लोगों को स्वस्थ खाना ही खाना चाहिए हम लोग जंक फूड जैसे पिज़्ज़ा बर्गर हमें नहीं खाना चाहिए और योग करना चाहिए क्योंकि योग से हमारा स्वास्थ्य अच्छा होता है और स्वस्थ खाना खाने से हमारी हड्डियां मजबूत होती है हमें योग और स्वस्थ खाना खाना चाहिए यह बात दक्ष को समझ आ गई और उसके बाद से उसने पिता बर्गर खाना बंद कर दिया और वह योग करने लगा और स्वस्थ खाना खाने लगा
Answer:
लघुकथा लेखन
1. दक्ष के विद्यालय में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शुरू हुआ। उसमें दक्ष की कक्षा के बच्चे भी शामिल हुए। योगाचार्य बता रहे थे कि यदि स्वस्थ रहना है, तो योग तो करना ही होगा और साथ ही चाय और जंक फूड आदि पर भी रोक लगानी होगी। दक्ष रोज़ाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाया करता था। वह सोचने लगा------
कि योग करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं तो जंक फूड या चाय को छोड़ देना ही ठीक रहेगा। यहां: हमने चाय या जंक फूड छोड़ दिया या योग में अपना अधिक्तर समय व्यतित करने लगा या 100 साल जिया। शिक्षा: जो भी होगा योग करने से या स्वस्थ बनाने खाने से ही होगा।