लघुपथन होने पर परिपथ में अत्यधिक विद्युत धारा बहने से घर के उपकरण गर्म होकर जल सकते हैं। या आग लग सकती है। अतः दुर्घटना से बचने के लिए या विद्युत उपकरण को नष्ट होने से बचाने के लिए हम क्या करते हैं?
Answers
Answered by
0
अक्सर ऐसा होता है कि विद्युत उपकरण में लघुपथन होने पर परिपथ में अत्याधिक विद्युत धारा बहने से विद्युत उपकरण गर्म होकर जल जाते हैं या उनमें आग लग सकती है अतः ऐसी किसी स्थिति में दुर्घटना से बचने के लिए एक युक्ति आजमायी जाती है।
ऐसी स्थिति में विद्युत उपकरण को जलने से बचाने के लिए परिपथ के श्रेणी क्रम में ऐसी युक्ति लगाई जाती है जिसके लिये विद्युत धारा का एक मान निश्चित किया जाता है। जब विद्युत धारा के तय मान से अधिक विद्युत धारा प्रवाहित होने लगे तो वो युक्ति पिघल जाती है और परिपथ में धारा का प्रवाह बंद हो जाता है। ऐसी युक्ति को ‘फ्यूज’ कहते हैं।
हममें अक्सर अपने घरों में सुना होगा कि फलां जगह का फ्यूज उड़ गया। वो इसी युक्ति के कारण होता है।
Similar questions