Hindi, asked by hanu7, 1 year ago

lines on rose flower in hindi

Answers

Answered by tejasmba
2

गुलाब का फूल बड़ा ही सुंदर होता है। यह कई रंगो में खिलते है। खासकर कई लोग गुलाब के फूल के पौधे अपने आंगन में लगाते है और कई लोग इन्हें गमलों में उगाते है। दोनों ही सूरतों में यह आपके आँगन की शोभा बढ़ाते हैं। गुलाब का फूल कोमलता और सुंदरता के लिये प्रसिद्ध है, इसी से लोग छोटे बच्चों की उपमा गुलाब के फूल से देते हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू जिन्हें हम चाचा नेहरू कहते हैं, उन्हें गुलाब के फूल बहुत पसंद थे। वह हमेशा अपनी कोट में गुलाब का फूल लगाते थे।

गुलाब के फूल का इस्तेमाल अनेक तरह से किया जाता है। गुलाब के फूलों को भगवान की पूजा में तथा बुके बनाने में भी इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा गुलाब कि पंखुड़ियों का इस्तेमाल गुलाब जल, इत्र, गुलकंद बनाने में किया जाता है। और इसका इस्तेमाल मिठाइयों को तथा शीतल पेय पदार्थों को सजाने में किया जाता है तथा इनका इस्तेमाल सुगंधित साबुन और सौंदर्य सामग्री बनाने में प्रयोग किया जाता है। इसमें विटामिन की मात्रा काफ़ी मात्रा में पायी जाती है और इसमें कई औषधीय गुण होते हैं और इस कारण इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधियाँ बनाने में किया जाता है।

इसलिए गुलाब के फूल को फूलों का राजा कहा जाता है। 
Similar questions