Hindi, asked by MADANLAL6746, 1 year ago

List of cabinet ministers in hindi language

Answers

Answered by samuelpaul
0
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)गृह मंत्री (Home Minister)सुषमा स्‍वराज (Sushma Swaraj) विदेश मंत्री (Foreign Minister)अरुण जेटली (Arun Jaitley) वित्‍त एवं कंपनी मामले मंत्री (Finance and Company Affairs)नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) जहाजरानी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्रालय (Ministry of Shipping, Road Transport and Highways)सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu)वाणिज्‍य एवं उघोग (Commerce and industry)निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)   पहली स्‍वतंञ महिला रक्षा मंञी रक्षा मंत्री (Defense Minister)पीयूष गोयल (Piyush Goyal)रेल एवं कोयला मंत्री (Railway minister and coal minister)सदानन्‍द गौडा (Sadananda Gowda)सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्री (Minister of Statistics and Program Implementation)उमा भारती (Uma Bharti) पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय (Ministry of Drinking Water and Sanitation)रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण मंत्री (Consumer Affairs, Food and Public Distribution Minister)मे‍नका गांधी (Maneka Gandhi) महिला एवं बाल विकास मंत्री (Women and Child Development Minister)अनंत कुमार (Anant kumar) रसायन एवं उर्वरक संसदीय कार्य (Chemicals & Fertilizers Parliamentary Affairs)रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad)विधि एवं न्‍याय, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स व सूचना-प्रौघोगिकी मंत्री (Law and Justice and Information Technology )जेपी नड्डा (JP Nadda)स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री (Health and Family Welfare Minister)अशोक गजपति राजू (Ashok Gajapathi Raju) नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister)अनंत गीते (Anant Geete)भारी उधोग एवं लोक उपक्रम मंत्री (Minister of Heavy Industries and Public Enterprises)हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal)  खाघ प्रसंस्‍करण उघोग मंत्री (Food Processing Industries)नरेन्‍द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar)ग्रामीण विकास, पंचायती राज, खनन (Rural Development, Panchayati Raj, Mining )चौधरी बीरेंद्र सिंह ( Chaudhary Birendra Singh)इस्‍पात मंत्री (Minister of Steel)जुएल उरांव (Jual Oram) आदिवासी कल्‍याण मंत्री (Tribal Welfare Minister)राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) कृषि एवं कृषक कल्‍याण मंत्री (Agriculture and Farmers Welfare Minister)थावर चंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री (Minister of Social Justice and Empowerment)स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani)सूचना एवं प्रसारण एवं कपड़ा मंत्री (Ministry of Information and Broadcasting, Minister of Textiles)डॉ हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (Science and Technology Minister)प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) मानव संसाधन विकास मंत्री (Minister of Human Resource Development)धर्मेन्‍द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan)पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस, कौशल विकास  (Petroleum and Natural Gas, Skill Development)मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi)अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs)
Answered by BrainlyPromoter
0

भारत के कैबिनेट मंत्री

एक के बजाय, भारत में कई कैबिनेट मंत्री हैं जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां दी जाती हैं। वे वे हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न मुद्दों पर प्रधान मंत्री की सहायता और सुझाव देते हैं, जैसे सरकारी नीतियां बनाना और महत्वपूर्ण निर्णय लेना।

2018 के अनुसार मंत्रियों के पूरे कैबिनेट की सूची नीचे दी गई है:

1. सुषमा स्वराज - भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय

2. श्री अरुण जेटली - कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय, वित्त मंत्रालय

3. राजनाथ सिंह - गृह मंत्रालय

4. सुरेश प्रभु - नागरिक उड्डयन मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

5. नितिन जयराम गडकरी - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नौवहन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प और जल संसाधन मंत्रालय

6. सुषरी उमा भारती - पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय

7. डी.वी. सदानंद गौड़ा - रसायन और उर्वरक मंत्रालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय

8. डॉ हर्षवर्धन - विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, वन और जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण मंत्रालय

9. श्री रामविलास पासवान - खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, उपभोक्ता मामले मंत्रालय

10. श्रीमती मेनका संजय गांधी - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

11. श्री रवि शंकर प्रसाद - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय

12. श्री जगत प्रकाश नड्डा - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

13. श्री चौधरी बिरेंदर सिंह - इस्पात मंत्रालय

14. श्री अनंत गीते - भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय

15. श्रीमती हरसिमरत कौर बादल - खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

16. श्री नरेंद्र सिंह तोमर - ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, खान मंत्रालय संसदीय मामलों के मंत्रालय

17. श्री जुअल ओराम - जनजातीय मामलों के मंत्रालय

18. श्री राधा मोहन सिंह - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय

19. श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी - वस्त्र मंत्रालय

20. श्री मुख्तार अब्बास नकवी - अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय

21. श्री प्रकाश जावड़ेकर - मानव संसाधन विकास मंत्रालय

22. श्री धर्मेंद्र प्रधान - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय

23. श्री पियुष गोयल - कोयला मंत्रालय, रेल मंत्रालय

24. श्रीमती निर्मला सीतारमण - रक्षा मंत्रालय

25. श्री थावर चंद गेहलोत - सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय

Similar questions