List of scientific instruments and their uses hindi
Answers
Answer:
कोई भी युक्ति जो उर्जा लेकर कुछ कार्यकलाप (activities) करती है उसे यंत्र या मशीन (machine) कहते हैं। वैज्ञानिक उपकरण व यंत्र उन युक्तियों को कहते हैं जो किसी विज्ञान के कार्य को करने में सुविधा या सरलता या आसानी प्रदान करते हैं। वैज्ञानिक उपकरण से हमारे काम आसानी से हो जाते हैं। यह उन वैज्ञानिक कार्यों को भी सहज से कर सकते हैं जो उनके बिना सम्भव ही नहीं होता।
उदाहरण (Example)- बैरोमीटर ,कार्डियोग्राफ ,गैल्वेनोमीटर ,पोटोमीटर,थर्मामीटर आदि ।
Explanation:
विज्ञान के प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र व उपकरण और उनके उपयोग की सूची
क्रमांक उपकरण / यंत्र उपयोग /कार्य
1 एक्सिलरोमीटर (Accelerometer) वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र है
2 एक्युमुलेटर (Accumulator) विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र है
3 एक्टिनोमीटर (Actinometer) सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र है
4 एयरोमीटर (Aerometer) वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र है
5 अल्टीमीटर (Altimeter) विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है
6 अमीटर (Ammeter) विद्युत्-धारा को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र है
7 बैरोमीटर (Barometer) वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र
8 बोलोमीटर (Binoculars) वस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र
Accelerometer ➜ एक्सलेरोमीटर ➜ त्वरण या कंपन को मापने के लिए
Altimeter ➜ एल्तिमिटर ➜ एयरक्राफ्ट में ऊँचाई को मापने के लिए
Ammeter ➜ एम्मिटर ➜ विद्युतीय प्रवाह की ताकत को मापने के लिए
Anemometer ➜ एनीमोमीटर ➜ हवा और दिशानिर्देशों के बल और वेग को मापने के लिए